वो दो रिश्ते बड़े अनोखे थे
जब कभी मैं सुलगती थी
वाष्प बन उड़ जाते थे दोनों
फिर बरसते थे मुझे
शीतल करने.....
जब कभी मैं ठंड से कांपती थी
सूरज को बुला लाते थे
दुनिया के दुसरे कोने से
मुझे गर्मी प्रदान करने.
.
दो रिश्ते जो अपने थे,
अब सपने है
उफ़ कहाँ गए वो
मुझे तनहा कर......
वक़्त आगे बढ़ गया है
रिश्ते सिमट गए है,
ठहर गए है...
वहीं....मेरी पुरानी डायरी में,
उन मांगी हुई किताबों में,
कार्डों में,कानो की बालियों में,
उन अनगिनत तस्वीरों में,
मेरे कमरे के बिस्तर पर...
जहाँ घंटों हँसते थे
झगड़ते थे,कभी
रोते थे.....
दो रिश्ते अब भी उभरते है
ह्रदय में
टीस के रूप में.
जो उम्र भर रहेंगे
मेरे साथ
एक याद बन कर
एक आह बन कर........
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment